मृत्यु के बाद भी पुण्य कमाने के 7 (सात) आसान उपाय ।

🌳
मृत्यु के बाद भी पुण्य कमाने के  7 (सात) आसान उपाय ।

.🔜 (1)= किसी को ग्रन्थ भैंट करे जब भी कोई उसका पाठ करेगा आप को पुण्य मिलेगा ।

🔜(2)= एक व्हीलचेयर किसी अस्पताल मे दान करे जब भी कोई मरीज उसका उपयोग करेगा पुण्य आपको मिलेगा।

श🔜(3)= किसी अन्नक्षेत्र के लिये मासिक ब्याज वाली एफ. डी बनवादे जब  भी उसकी ब्याज से कोई भोजन करेगा आपको पुण्य मिलेगा

🔜 (4)=किसी पब्लिक प्लेस पर  वाटर कूलर लगवाएँ हमेशा पुण्य मिलेगा।

🔜(5)= किसी अनाथ को शिक्षित करो वह और उसकी पीढ़ियाँ भी आपको दुआ देगी तो आपको पुण्य मिलेगा।
याद रहे औलाद तो अपना हक समझती है जरा भी कमी रह जाय तो मरणोपराँत भी गाली देती है कि हमारे लिये किया ही क्या।

🔜(6)= अपनी औलाद को परोपकारी बना सके तो सदैव पुण्य मिलता रहेगा।

🔜( 7)= सबसे आसान है कि आप ये बाते औरों को बताये किसी एक ने भी अमल किया तो आपको पुण्य मिलेगा.....

सबसे पहले सेंड करदो , क्यूंकि जबतक कोई यह MSG पढ़ता रहेगा , जन्नत में आप के नाम के पुण्य के 🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳 लगते रहेगे और आपको 🍎🍏🍊🍋🍒🍇🍉🍓🍑🍈🍌🍐🍍 मिलते रहेंगे इसलिये रुकिये नही निरंतर लगे रहिये.....................................................🙏.

Comments

Popular posts from this blog

नवरा तो नवराच असतो .

Google Input Tools offline installer for Hindi and Marathi

ऐतिहासिक पुस्तके PDF स्वरुपात