वक्त कि किमत

1 साल ..की कीमत उस से पूछो
👉जो फेल हुआ हो ।

1 महीने... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसको पिछले महीने तनख्वाह
ना मिली हो ।

1 हफ्ते... ..की कीमत उस से पूछो
👉जो पूरा हफ्ते अस्पताल में रहा हो।

1 दिन.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जो सारा दिन भूखा हो ।

1 घंटे.. ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसने किसी का इंतज़ार किया हो।

1 मिनट... ..की कीमत उस से पूछो
👉जिसकी ट्रेन 1 मिनट से मिस हुई हो।

1 सेकंड.. ..की कीमत उस से पूछो..
👉जो दुर्घटना से बाल बाल बचा हो।

इसलिये हर पल का शुक्रिया करो ।👍👍

    कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
  हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है

जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
तुझे गिरना भी खुद है और सम्हलना भी खुद है..😊

Comments

Popular posts from this blog

नवरा तो नवराच असतो .

ऐतिहासिक पुस्तके PDF स्वरुपात

नात्यात वाद नको संवाद हवा. Heart touching story