एक नींबू कर देगा घर के सारे मच्छरों का सफाया, और भी हैं ये 17 फायदे

एक नींबू कर देगा घर के सारे मच्छरों का सफाया, और भी हैं ये 17 फायदे

नई दिल्ली। नींबू सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने का ही काम नहीं करता बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। नींबू अपने आप में एक फल होने के साथ-साथ औषधि भी है। नींबू क्लीनिंजिंग प्रोडक्ट्स का बहुत अच्छा सब्सटिट्यूट बन सकता है। नींबू की एसिडिक प्रोपर्टी जिद्दी दाग छुड़ाने के साथ ही स्मेल से भी छुटकारा दिलाती है। इसके अलावा इससे कुकिंग से संबंधित समस्याएं भी दूर होती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं नींबू से होने वाले कई फायदे जिनसे यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं...
- नींबू को आधा काटकर उसमें 10 लौंग चुभोकर लगाकर घर के कोने में रख दें। इससे मच्छर नहीं जाएंगे।
- घर में जहां से चीटियां गुजरती है वहां नींबू का रस छिड़क दें। नहीं आएंगी।
- कपड़ों से पसीने के दाग नहीं जा रहे तो वहां पर नींबू का रस लगाकर घिसें। दाग निकल जाएगा।
- सफेद कपड़ों या जूतों में पीलापन आ जाने पर उन्हें नींबू के रस में डुबोकर रख दें। फिर धोएं।
- मेहंदी सूखने के बाद उस पर रूई से नींबू का रस लगाएं तो अच्छी रचेगी।
- माइक्रोवेव साफ करने के लिए एक कप पानी में नींबू के कुछ टुकड़े डालकर 15 मिनट के लिए गर्म करें। फिर उसें साफ करें।
- किचन सिंक साफ करने के लिए नमक में नींबू निचोड़कर पेस्ट बनाएं। उससें सिंक को साफ करें।
- डस्टबिन से बदबू भगाने के लिए उसमें एक नींबू का रस डालकर ठंडे पानी से धोएं।
- प्लास्टिक के डब्बे से खाने के दाग और तेल छुड़ाने के लिए उसमें नींबू का रस डालकर कुछ देर रहने दें। फिर उसे बेंकिग सोडा से साफ करें।
- किसी चीज पर जंग लगने पर नींबू का रस छिड़ककर उसें बेकिंग सोडे से साफ करें।
- शीशे, खिड़कियों या दरवाजों से खाने के दाग और तेल छुड़ाने के लिए उसमें नींबू का रस डालकर कुछ देर रहने दें। इसके बाद बेकिंग सोडा से साफ करें।
- कॉटन बॉल या स्पंज में नींबू का रस लेकर रातभर फ्रिज में रख दें। इससे सभी तरह की बदबू दूर हो जाएंगी।
- घर में खिड़की-दरवाजे बंद रहने से स्मेल आने लगी हैं। इसे दूर करने के लिए नींबू व संतरे के छिलके, लौंग और दालचीनी को उबालकर बाउल में रखें।
- पैक कपड़ों पर लगी फफूंद या दाग साफ करने के लिए नींबू का रस और नमक मिलाकर उस जगह पर रगड़ कर धूप में सूखने दें।
- आलू उबालते समय उसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस डाल दें। इससे आलू रंग भूरा नहीं होगा।
- कटे हुए एपल को भूरा होने से बचाने के लिए तीन कप पानी में एक चम्मच नींबू रस डालकर उसमें डूबोकर रखें।
- चावल पकाते समय पानी में एक छोटा चम्मच नींबू का रस डाल दें। ऐसा करने पर चावल के दाने खिले-खिले रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नवरा तो नवराच असतो .

ऐतिहासिक पुस्तके PDF स्वरुपात

नात्यात वाद नको संवाद हवा. Heart touching story